हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानगे की Telegram theme change kaise kare
आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन आप दर्जनों नई सोशल मीडिया ऐप्प्स अपने प्ले स्टोर पर देख सकते है. अब Telegram भी इन सोशल मीडिया ऐप्प्स में से एक है. टेलीग्राम के 400 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है. वही लगभग 1.5 million से भी ज्यादा लोग हर महीने टेलीग्राम ऐप्प से कनेक्ट हो रहे है.


टेलीग्राम में बहुत से ऐसे फीचर्स है जो इसे बाकि सोशल मीडिया ऐप्प से अलग बनाते है. अपने इन फीचर्स की ही वजह टेलीग्राम लोगों के बीच पॉपुलर होता जा रहा है. जैसे टेलीग्राम ग्रुप्स, टेलीग्राम चैनल, टेलीग्राम थीम्स, टेलीग्राम पोर्टेबिलिटी, टेलीग्राम प्रोफाइल पिक्चर्स।
टेलीग्राम ग्रुप में आप 2,00,000 तक मेंबर्स ऐड कर सकते है. वही टेलीग्राम चैनल आपको अनलिमिटेड मेंबर्स ऐड करने की अनुमति देता है.
आप टेलीग्राम ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है. अगर आप भी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको टेलीग्राम क्या है और टेलीग्राम का यूज़ कैसे करे? यह पता होना चाहिये।
टेलीग्राम ऐप्प को आप मोबाइल, डेस्कटॉप, Mac, linux और iOS पर भी यूज़ कर सकते है. इस तरह से टेलीग्राम एक पोर्टेबल ऐप्प है जिसे आप कई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकते है.
टेलीग्राम में आप एक साथ कई प्रोफाइल पिक्चर्स यूज़ कर सकते है.
आज इनमे से ही एक फीचर के बारे में हम आपको बताएँगे जिस से आप टेलीग्राम ऐप्प को और ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव बना सकते है. जैसी की Telegram theme change kaise kare?
Telegram theme change Kaise Kare (How to change telegram theme?)
टेलीग्राम थीम की मदद से आप टेलीग्राम ऐप्प बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है. आप टेलीग्राम को Andriod, iOs, Mac, Windows और Linux हर जगह यूज़ कर सकते है. हम आपको mobile और डेस्कटॉप दोनों के बारे में बतायंगे जिस से आप मोबाइल और desktop में आसानी से टेलीग्राम थीम चेंज कर सकते है. और यह भी बताएंगे की अपनी खुद की कस्टम थीम कैसे बनाये। तो चलिए जानते है की मोबाइल में telegram theme change kaise kare
Change telegram theme in Andriod
Step 1. Open telegram app
सबसे पहले अपने फोन में टेलीग्राम ऐप्प open करे.



Step 2. Click on search button
Telegram ऐप्प में सर्च button पर क्लिक करे.


Step 3. Type Andriod theme channel
Search button में Andriod theme channel type करे.


Step 4. Download theme
Andriod theme channel से अपनी पसंद के अनुसार download button पर क्लिक करके थीम डाउनलोड करे.


Step 5. Click Apply
Theme download होने के बाद Apply this theme पर क्लिक करे.


इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल पर टेलीग्राम थीम चेंज कर सकते है.
Change telegram theme in Desktop
टेलीग्राम डेस्कटॉप थीम चेंज करने के लिए सबसे पहले टेलीग्राम ऐप्प ओपन करे.
Step 1. Open telegram desktop application
सबसे पहले टेलीग्राम desktop application ओपन करे.


Step 2. Click on search button
टेलीग्राम desktop पर सर्च बटन पर क्लिक करे.


Step 3. Type Desktop theme channel
Search bar में desktop theme टाइप करे.


Step 4. Download theme
Desktop theme channel से अपनी पसंद के अनुसार download button पर क्लिक करके थीम डाउनलोड करे.


Step 5. Click Apply
Theme download होने के बाद Apply this theme पर क्लिक करे.


इस तरह आप अपने डेस्कटॉप पर भी टेलीग्राम थीम चेंज कर सकते है.
चलिए अब जानते है की अपनी खुद की कस्टम थीम कैसे क्रिएट की जाये। अगर आपको टेलीग्राम थीम पसंद नहीं है या आप कोई प्लेन थीम चाहते है तो आप खुद की भी कस्टम थीम क्रिएट कर सकते है.
Create custom theme in telegram
Step 1. Open telegram app
टेलीग्राम ऐप्प ओपन कीजिये।



Step 2. Click on three line menu button
टेलीग्राम ऐप्प में ऊपर दिए गए तीन लाइन वाले menu बटन पर क्लिक करे. इसके बाद सेटिंग वाले बटन पर क्लिक करे.


Step 3. Click on Chat setting
Chat सेटिंग वाले बटन पर क्लिक करे. जैसे ही आप chat सेटिंग वाले बटन पर क्लिक करते है आपको top में left में three dot पर क्लिक करना है.


Step 4. Create new theme
Create new theme पर क्लिक करे.जैसे ही आप बटन पर क्लिक करते है आपको New color theme का ऑप्शन शो होता है. यहाँ आप क्रिएट थीम पर क्लिक करे.




Step 5. Give Theme Name
Theme name एंटर करे. थीम name सेलेक्ट करने के बाद आपको एक pop window शो होती है. यहाँ पर अपने अनुसार कलर सेलेक्ट करे और सेव बटन पर क्लिक करे.


Step 6. Save Theme
अब सेव थीम पर क्लिक करे.


इस तरह आप खुद की कस्टम थीम भी बना सकते है.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आप telegram theme change kaise kare.
इस तरह आप मोबाइल और डेस्कटॉप में टेलीग्राम थीम चेंज कर सकते है. हमने आपको यह भी बताया की आप खुद की टेलीग्राम थीम कैसे बना सकते है.
आशा करता हूँ, आप को यह आर्टिकल telegram theme change kaise kare पसंद आया होगा।
I have recently started a blog, the information you offer on this site has helped me tremendously. Thank you for all of your time & work. Manya Lew Gut